Hindi, asked by saxenaprerna555, 9 months ago

प्रश्न-(क) 'रस की पुतली' किसे कहा गया है और क्यों?
(ख) राखी के दिन कैसा मौसम है?
(ग) 'बिजली की तरह चमक रहे हैं लच्छे' का आशय स्पष्ट कीजिए।
(घ) राखी बाँधती हुई बहन की मनोदशा का चित्रण कीजिए।​

Answers

Answered by koursimerpreet
3

Answer:

क) ‘रस की पुतली’ राखी बाँधने वाली बहन है। उसे यह संज्ञा इसलिए दी गई है क्योंकि उसके मन मैं अपने भाई के प्रति अत्यधिक स्नेह है।

Explanation:

(ख) राखी के दिन आकाश में हलके-हलके काले बादल छाए हैं तथा बिजली भी चमक रही है।

(ग) इसका अर्थ यह है कि राखी में जो चमकदार लच्छे हैं, वे बिजली की तरह चमकते हैं।

(घ) बहन अपने भाई के हाथों में चमकती राखी बाँधती है।

Answered by shishir303
0

(क) 'रस की पुतली' किसे कहा गया है और क्यों?

➲ रस की पुतली राखी बांधने वाली बहन को कहा गया है। रस की पुतली राखी बांधने वाली बहन को इसलिए कहा गया है, क्योंकि बहन का अपने भाई के प्रति अत्यधिक स्नेह होता है, वह स्नेह के रस से भरी हुई होती है।

(ख) राखी के दिन कैसा मौसम है?

➲ राखी के दिन के मौसम का हाल है कि आकाश में काले बादल छाए हुए हैं और थोड़ी-थोड़ी बिजली भी चमक रही है।

(ग) 'बिजली की तरह चमक रहे हैं लच्छे' का आशय स्पष्ट कीजिए।

➲ बिजली की तरह चमक रहे हैं लच्छे। इस पंक्ति का आशय है कि राखी में जो भी चमकदार लच्छे दिखाई दे रहे हैं, उनकी चमक बिजली की तरह है।

(घ) राखी बाँधती हुई बहन की मनोदशा का चित्रण कीजिए।​

➲  बहन अपने भाई के हाथों में चमकती हुई राखी बांधती है।

Similar questions