प्रश्न --किसी एक विषय पर 20 से 30 शब्दो मे नारा लेखन लिखो।।
1.जल संरक्षण
2.कोरोना से बचाव या जंग
Answers
Answer:
प्रति दिन अधिक पानी को बचाने के लिये शौच के समय कम पानी का इस्तेमाल करें। हमें फलों और सब्जियों को खुले नल के बजाय भरे हुए पानी के बर्तन में धोना चाहिये। बरसात के पानी को जमा करना शौच, उद्यानों को पानी देने आदि के लिये एक अच्छा उपाय है जिससे स्वच्छ जल को पीने और भोजन पकाने के उद्देश्य के लिये बचाया जा सकता है।
Explanation:
I hope this answer works for you
have a nice day
Answer:
जल संरक्षण
21वीं सदी के पहले दशक के पूरे विश्व में दृष्टि डालें तो यह सत्य उभरता है कि इस दशक में पूरी मानवता कई प्राकृतिक विपदाओं से जूझ रही है। कभी बर्फबारी, कभी बाढ़, कभी समुद्री तूफान, कभी भूकम्प, कभी महामारी तो कभी जल संकट से पूरी मानवता त्रस्त है। बढ़ती आबादी के सामने सबसे बड़े संकट के रूप में जल की कमी ही उभर रही है। पर्यावरण के साथ निरंतर खिलवाड़ का यह नतीजा है कि आज पूरी जनसंख्या हेतु पर्याप्त स्वच्छ जल के संकट से पूरा विश्व गुजर रहा है।
slogan:
- पानी को हम बचायेंगे, देश में खुशहाली लायेंगे.
- कर लो अपने मन में निश्चय, करना है जल का संचय.
- जल संरक्षण है मेरा सपना, ताकि खुशहाल बने भारत अपना.
- जल जीवन के लिए सोना है आओ प्रण करे इसे कभी नही खोना है
- दूषित नही करना है जल नही तो नष्ट हो जायेगा हमारा आने वाला कल