English, asked by subhashbind3814, 5 days ago

प्रश्नों के उत्तर लिखिए |
(1) फूलों से हमें क्या सीख मिलती है ?
(2) 'एक जगत,एक लोक' ऐसा कवि ने क्यों कहा है
(3) प्रकृति के तत्त्व कौन-कौन से हैं ?​

Answers

Answered by sumandeepkaur199
9

Answer:

1) फूलों से हमें क्या सीख मिलती है कि हमें हमेशा खिल हुए रहना चाहिए अर्थात हमेशा खुश रहना चाहिए।

2) एक जगत एक लोक कवि कह रहा है जो कि बिल्कुल सही कथन है अर्थात जो दुनिया है वह भी एक ही है और लोक अर्थात जो जग है वह भी एक ही है। हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं।

3) प्रकृति 8 प्रकार की होती है पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, सत, रज,तम।

Similar questions