प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए।
(1) गाँव में सभी लोग क्यों
खुश
थे?
(2) अंतरिक्ष यात्रा में किस प्रकार की मुश्किलें आती हैं ?
(3) डॉ.कलाम ने साहस की क्या परिभाषा बताई ?
(4) दुष्यंत भरत के किन गुणों को देखकर आनंदित हो रहे थे?
(
Answers
Answer:
उत्तर 3) डॉ कलाम ने साहस की परिभाषा देते हुए कहा कि, अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों को संकट या आपदा से बचाना ही साहस है।
उत्तर 2) स्पेस स्टेशन में रहने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को कई कई दिन तक नहाना नसीब नहीं होता. कपड़े धोना और बदलना भी मुमकिन नहीं. यहां तक कि पीने का पानी भी पसीने और मूत्र को रिसाइकिल कर बनाया जाता है.
अंतरिक्ष यात्री पूरी तैयारी के साथ धरती के बाहर जाते हैं. कई महीनों का खाना, कसरत करने और सफाई का सामान भी उनके साथ जाता है. लेकिन गुरुत्व बल के ना होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, खास कर साफ सफाई के मामले में. हाल ही में रूस के एक अंतरिक्ष यात्री की टॉयलेट की मरम्मत करने की तस्वीरों ने लोगों का ध्यान स्पेस स्टेशन में होने वाली दिक्कतों की ओर खींचा. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन आईएसएस पर जो दिक्कत नजर आई, अंतरिक्ष यात्रियों के लिए वह कोई नई बात नहीं है.
उत्तर 4) भरत को देखकर दुष्यंत खुश हो रहा था क्योंकि भरत सिंह के नन्हे शावक के साथ खेल रहा था।
Explanation:
Please mark me as Brainliest and said Thanks