Hindi, asked by Prathvi2112, 2 months ago

प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए |
(1) इांधन के बबना चलाने वाले यातायात के साधनों के नाम ललखखए |

(2) बबना सोचे समझे काम करने से क्या हानन होती है ?

(3) ववक्रम साराभाई ने अपने नाम खूद क्यों चचठ्दठयााँ ललखी होगी ?

(4) लाखा ने कुत्ते को बेवफा समझकर लाठी का प्रहार ककया, लाखा की जगह आप होते तो क्या करते ?








who's answer is correct, will get 5 point and thanks. and place of brilliant. ​

Answers

Answered by yogitajoshiyj88
19

Answer:

1) घोड़ा गाड़ी साइकिल इलेक्ट्रिक स्कूटर आदि

2)कभी-कभी इंसान बिना सोचे और समझे काम कर लेता है वह उस कार्य को पहचानता नहीं है और समझता नहीं है फिर क्या फिर पछतावे के अलावा और कोई चारा नहीं रहता है

3) 5 वर्ष की उम्र मेंबालक विक्रम ने देखा कि उनके घर उनके पिता के नाम बहुत सारी चिट्टियां और पत्र आते हैं तो उनके मन में विचार आया कि अगर मेरे नाम भी है सब चिट्टियां और बताए तो कितना अच्छा रहेगा पर वह चिट्टियां और पत्र आते तो आते कहां से फिर उन्होंने अपने नाम के बहुत सारे पत्र लिखें और डाकघर में जाकर डाल दिया फिर क्या था फिर बहुत सारे चिट्टियां और पत्रों के नाम आने लगे।

4) उत्तर लाखा की जगह में होता तो कुत्ते को अपने पास आने देता उसके गले महसूस की चिट्ठी लेता और चिट्ठी पड़ता और अपने कुत्ते पर गर्व का अनुभव करता और वह कुत्ते को गले लगा लेता।

Similar questions