Hindi, asked by nisha0162, 9 months ago

प्रश्न- 'कोविड-19' विषय पर एक अनुच्छेद लेखन
कीजिए एवं एक चित्र भी बनाइए। (शब्दों की
न्यूनतम सीमा 30 एवं अधिकतम सीमा 40 होनी
चाहिए)​

Answers

Answered by Toph
2

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फ़ैल रहा है।

Answered by purnima314singh
0

Explanation:

covid 19 आज हमारे देश की एक बहुत बड़ी समस्या बनी ही है। जिस कारण हम लोगो को और देश को बहुत नुकसान हुआ है। जैसा की हम जानते ही है की हर रोज एक ही दिन मे 80,000 लोग covid 19 से संक्रमित हो रहे है। यह बहुत दुख का विषय है। हमारी सरकार इसके लिए कुछ कर भी नही रही है।

Similar questions