प्रश्न - कबीर परमात्मा के विषय में क्या कहते है?
Answers
¿ कबीर परमात्मा के विषय में क्या कहते है ?
➲ कबीर परमात्मा के विषय में कहते हैं कि परमात्मा का स्वरूप अनश्वर है अर्थात परमात्मा ना कभी मरता है, ना ही उसे काटा जा सकता है, ना ही उसे जलाया जा सकता है। परमात्मा मनुष्य यानि जीवात्मा के अंदर निवास करता है अर्थात संसार के हर प्राणी के अंदर परमात्मा का निवास है।
कबीर का परमात्मा के विषय में मत है कि परमात्मा अनश्वर है अर्थात उसे ना ही मारा जा सकता ना ही जलाया या काटा जा सकता। वह सर्वव्यापक है अर्थात वह हर जगह, संसार के कण-कण में व्याप्त है। वह निराकार है अर्थात् परमात्मा का कोई आकार नहीं, हम जैसा चाहे उस आकार में उसे पूज सकते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कबीर से संबंधित प्रश्नों से कुछ और जानें —▼
कबीर जी का दुख क्या है?
https://brainly.in/question/6460072
कबीर ने कुम्हार को किसका प्रतीक माना है
https://brainly.in/question/34410398
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○