प्रश्न-१) कहानी- लेखन:
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उचित शीर्षक दीजिए।
बारहसिंगा का पानी पीने जाना - पानी में अपनी छाया देखना - सुंदर सींगों पर अभिमान -
पतले पैरों पर दुख - शिकारी का आना - बारहसिंगा का भागना - झाड़ी में सिंगो का फंसना -
परिणाम-सीख
उत्तर-
Answers
Answered by
0
Answer:
एक बार एक जंगल में एक बरह्सींगा रह्ता था। वह सुबह से खाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। अब वह थक चुका था । उसे प्यास लग रही थी। तभी उसे एक नदी दिखी । वह वहां पानी पीने चला गया। उसने पानी पीने गर्दन झुकाई तो उसे उसकी चाया पानी में दिखी। वह अपनी सुन्दरता को निहारने लगा । उससे अपने सुन्दर सींगो पर बोहोत अभिमान था। तभी उसे अपने पैर पानी में नज़र आये । उसे अपने पैर देख कर बोहोत बुरा लगने लगा। दुर से एक शिकारी बरह्सींगा को देख रहा था। मौका देखते ही शिकारी उस्स्का शिकार करने उसके पीछे भागा। बरह्सींगा शिकारी को देख कर बोहोत तेज दौडने लगा। वो दौड हे रहा था इतने में उसके सिंह झाडियों में फस गये। उसने वहा से निकल ने बोहोत कोशिश की पर निकल ना पाया। और शिकारियो ने उसका शिकार कर लिया ।
शीर्षक: सुन्दरता हमेशा काम नही आती
Similar questions