Hindi, asked by pranjaljadhav280, 3 months ago

प्रश्न.) कक्षा सातवीं की पुस्तके मँगवाने हे
तु पुस्तक विक्रेता को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by anjalirehan04
0

सेवा में,

व्यवस्थापक महोदय,

प्रभात प्रकाशन,

2876, नई सड़क,

नई दिल्ली-110002

मान्यवर,

आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें वी॰पी॰पी॰ द्‌वारा निम्नांकित पते पर यथाशीघ्र भेजने का कष्ट करें । अग्रिम धनराशि के रूप में 200 रु॰ का बैंक ड्राफ्ट संलग्न है ।

यह आवश्यक है कि पुस्तकें नवीन संस्करण की ही हों तथा सभी अच्छी दशा में हों ।

1. प्रभात हिंदी निबंध माला 6 प्रतियाँ

2. Prabhat Essay & Letters, Vol. III 2 प्रतियाँ

3. प्रभात सामान्य विज्ञान गाइड, भाग-3 4 प्रतियाँ

4. प्रभात हिंदी पत्र संग्रह 6 प्रतियाँ

भवदीय

संजय सिंह

कमरा नं॰ 2,

इलाहाबाद (उ॰ प्र॰)

ए॰एन॰झा॰ छात्रावास,

दिनांक : 22.09.2015

please mark me brain mark list

Answered by yanawadhwani10584
0

Answer:

कृपया निम्नलिखित पस्त शीघातिशीघ्र नीचे लिखे पते पर वी.पी.पी. द्वारा भेजने का कष्ट करें। इस पत्र के साथ रूपये 200 का ड्राफ़्ट अग्रिम राशि के रूप में भेज रही हूँ। इस बात का ध्यान रखें कि पुस्तकें नवीन संस्करण की हों, कटी-फटी न हों तथा उचित कमीशन काटा गया हो।

Similar questions