Hindi, asked by anukritiraghuwanshi1, 1 month ago

प्रश्न- 'कन्यादान' कविता के आधार पर स्त्री जीवन के संघर्ष का वर्णन अपने शब्दों में कीजिये। Please give a full explained answer ​

Answers

Answered by kuamrgaurav3
3

Answer:

इस कविता में “लड़की होना , पर लड़की जैसी मत दिखाई देना” में मां अपनी बेटी को यह समझाना चाहती है कि विनम्रता , सहनशीलता , शिष्टता और लज्जा , ये स्त्री सुलभ गुण जरूर हैं लेकिन इन्हें कभी अपनी कमजोरी मत बनने देना।

मां अपनी बेटी को अबला और कमजोर की जगह सशक्त और मजबूत बनाना चाहती है। ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो और हर विपरीत परिस्थिति का दृढ़ता से सामना कर सके। यह समाज महिलाओं को दुर्बल मानकर उसका शोषण करने लगता है। इसीलिए मां उसे सबल और सजग रहने को सलाह देती है।

Similar questions