प्रश्न (ख) निम्नलिखित काव्याश को पढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आशीषों का आंचल भरकर प्यारे बच्चों लाई है।
युग जननी में भारत माता, दवार तुम्हारे आई है।
तुम ही मेरे भावी रक्षक, तुम ही मेरी आशा हो।
तुम ही मेरे भाग्य विधाता, तुम ही प्राणपिपाशा हो।
मर्यादा का त्याग शील का पाठ मिला रघुराई से।
कर्म भक्ति का पाठ मिला है. तुमको कृष्ण कन्हाई से।
भीष्म पितामह ने सिखलाया, किसे प्रतिज्ञा कहते है।
धर्मराज की सीख धर्महित कैसे, संकट सहते है।
चंद्रगुप्त की तदप भरी, तलवार मिली है थाती में ।
सांगा की सासे चलती हैं, वीर तुम्हारी छाती में ।
प्रश्न भारत माता, भारत के बच्चों से क्या उम्मीद लगाए हैं?
पश्न 2 राम और कृष्ण किस प्रकार बच्चों के आदर्श नन सकते है ?
प्रश्न 3कवि ने किसे और क्यों वीरता का आदर्श माना है?
Answers
Answered by
0
Answer:
plz keep this question in english then we can answer you
Similar questions