प्रश्न २. निबंध लेखन (कोई एक)
एक गरीब मजदूर की आत्मकथा
Answers
Answered by
4
Answer:
मजदूर की आत्मकथा Labourer in Hindi majdur ki atmakatha in hindi - मैं एक मजदूर हूँ . मजदूरी करना ही मेरा जीवन है .मेरा न तो कोई धर्म है और न ही जाती .मेरे मजदूरी करने का कारण मेरे गरीब घर में पैदा होना है .मई अभावों के सहारे जीवन व्यतीत कर रहा हूँ .मेरे भाग्य में ही मजूरी करना लिखा है .मेरे पूर्व जीवन में भी मजदूरी करना लिखा था और आज और कल भी मैं मजदूरी करूँगा . मैं कभी आराम का जीवन नहीं जिया .गरीबी के कारण पढाई - लिखाई भी नहीं कर सका .इसीलिए अनपढ़ हूँ।
Answered by
3
समाज मे मजदूरोन्को कम इज्जत दी जाती है| उनको श्रीमंत लोगोन्के के सामने बैठ्ने का भी अधिकार नही होता| समाज से उनको सिर्फ अपमान और कष्टोभरा जीवन ही मिलता है| गरिबी और गरिबी के कारण पढाई ना होणे से उनको तनखा कम मिलती है और तनखा कम मिळणे से उनको समाज मे दलदल भिक्षा ही मागणी पडती है|
Similar questions