Hindi, asked by manishatonydas0106, 3 months ago

प्रश्न [१] नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए।

[१] आँखों में धूल झोंकना

[२] फूला न समाना-

[३] आग-बबूला होना

[४] एक आँख देखना

[५] कंधे से कंधा मिलाना

[६] खरी-खोटी सुनाना

[७] गागर में सागर भरना

[८] थाली का बैगन होना

[९] दंग रह जाना -

[१०] दाँत खट्टे करना -​

Answers

Answered by samruddhishajagtap
0

1. आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ – धोका देना । दोस्तो कुछ लोग ऐसे है जो किसी अपने या फिर पराये को धोका देकर उससे कुछ लेना या फिर चराना चहाते है । ... इसे ही आंखो मे धुल झोकना कहते है जिसका सिधा सा अर्थ है कि वह दुसरो को धोका देकर पैसे चुरा लेता है ।

2. फूला न समाना मुहावरे का अर्थ – अत्यधिक प्रसन्न होना । दोस्तो जब कोई किसी शुभ काम की खबर शुनकर बहुत अधिकर प्रसन्न हो जाता है या फिर किसी भी कारण से बहुत अधिक प्रसन्न हो जाता है तो इसे ही फूला न समाना कहते है ।

3. आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना । ... यानि उसे बहुत क्रोध आ जाता है तब उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है की वह आग बबूला हो गया और यह काम कर ‌‌‌बैठा ।

4. एक आँख से देखना मुहावरे का अर्थ – समान दृष्टि से देखना । ... जब इन दोनो मे कोई भेदभाव न हो और सभी एक ही समान ‌‌‌हो तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।

5. वो कहते हैं ना कि रस्सी जल गई पर बल न गया। लोकोक्ति – सेवा करे सो मेवा पावे। अर्थ – सेवा का फल हमेशा अच्छा होता है। वाक्य प्रयोग – बुजुर्गों की सेवा करने से हमेशा आशीर्वाद ही मिलता है।

6. खरी खोटी सुनाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग

जब मैंने अपने घर से चोरी की तो मेरे पिताजी ने मुझे खरी खोटी सुनाई थी। ... उस वक्त पिता की खरी खोटी बातों को समझ लेते तो आज जेल के अंदर बंद नहीं होते । ‌‌‌माता पिता आपको खरी खोटी तभी सुनाते हैं ताकि आप आगे प्रगति कर सको और जिंदगी के अंदर कामयाब हो सको

7. गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ – थोड़े शब्दों में बड़ी बात कहना । ... अगर ऐसे शब्द कोई कहता है ‌‌‌जिसे सुनने मे वह बहुत ही छोटा लगे पर जब उसका अर्थ निकाला जाता है तब हमे पता चलता है की इसने एक लाईन या एक शब्द मे ही बहुत कुछ समझा दिया है । इसे ही गागर मे सागर भरना कहते है।

8. थाली का बैंगन होना मुहावरे का अर्थ – सिद्धांत हीन होना या पक्ष बदलने वाला । दोस्तो अरग कोई ऐसा व्यक्ति हो जो हर पल कभी इधर तो कभी उधर यानि हर समय मे अपना पक्ष बदलने वाला हो आर्थात् ऐसा व्यक्ति जिसका कोई सिद्धांत न हो और हर समय ‌‌‌अलग अलग व्यक्तियो का पक्ष लेता हो ।

9. दंग रह जाना मुहावरे का अर्थ – आश्चर्यचकित होना। दोस्तो ऐसे व्यक्ति जिससे किसी काम के करने की उमीद भी न हो और वह उस काम को कर देता है तो ऐसे लोगो के लिए कहा जाता है की उसके वह काम करने से सभी आश्चर्यचकित हो गए है ।

10. दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ है पराजित करना या परास्त करना। वाक्य - पृथ्वीराज चौहान ने तराइन के प्रथम युद्ध में मुहम्मद गौरी के दांत खट्टे कर दिए। मुहावरे से अभिप्राय ऐसे शब्दों से है जो अपने अर्थ को छोड़कर किसी और विशेष अर्थ को प्रकट करते है ।

Similar questions