प्रश्न निम्नानुसार पत्र लिखिए : 5 49.3. राजधानी सोसायटी, पंडित दीनदयाल मार्ग, गांधीनगर -382 421 से श्रेय पंड्या, अभिनंदन हर्षवर्धन की वीरता को देखकर अपने मित्र हित पाठक को प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पत्र लिखता हैं। रूपरेखा के आधार पर कहानी लिखकर शीर्षक एवं बोध
Answers
प्रश्न निम्नानुसार पत्र लिखिए : 5 49.3. राजधानी सोसायटी, पंडित दीनदयाल मार्ग, गांधीनगर -382 421 से श्रेय पंड्या, अभिनंदन हर्षवर्धन की वीरता को देखकर अपने मित्र हित पाठक को प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पत्र लिखता हैं।
प्रेषक : श्रेय पंड्या, 5 49.3.
राजधानी सोसायटी, पंडित दीनदयाल मार्ग,
गांधीनगर -382 421
प्राप्तकर्ता : हित पाठक,
दिल्ली
प्रिय मित्र ,
सप्रेम स्नेह , आसाह करता हूँ , तुम अपने घर में सबके साथ सुरक्षित होगे |
मैं न्यूज़पेपर में एक लेख पढ़ रही थी, जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वीरता के विषय में काफी जानकारी दी गई थी। यह जानकारी पढ़ कर मुझे अभिनंदन की वीरता पर बड़ा ही गर्व महसूस हुआ और साथ में बहुत प्रसन्नता हो रही है | हमारे देश में ऐसे अनेक जांबाज़ वीर हैं, जो अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है। मुझे उनकी वीरता को देखकर दिल से बहुत प्रसन्नता हो रही है |
उनकी वीरता को देखकर हमें भी उनके जैसा वीर सैनिक बनने का मन करता है, ताकि देश पर आये संकट की घड़ी में हम भी अपने देश की रक्षा कर सकें। तुम भी अभिनंदन के विषण में पढ़ना और उनकी वीरता से प्रेरणा लेना। अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र ,
श्रेय पंड्या |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11072434
Onebhoj Mein Sammilit Hone Ke Liye Apne Mitra Ko Ek Patra Likhe
Explanation:
answer of given questions for class 10 Hindi