Hindi, asked by divyagautam306, 9 months ago

प्रश्न- निम्न शब्दों में से कौन बहुव्रीहि समास के उदाहरण नहीं है।
चक्रधर
२ दशानन
३ महापुरुष
४ नीलकंठ

प्रश्न-निम्न शब्दों में से कौन अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है।
१आमरण
२ निस्संदेह
३ शोकाकुल
४भरसव
प्रश्न निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसे कहते हैं।
चक्रपाणि
२ चतुर्युग
नीलोत्पल
४माता
प्रश्न-जितेंद्रिय में कौन सा समास है ?
१.वंदव
२ बहुव्रीहि
३ तत्पुरुष
४ कमेधारय​

Answers

Answered by bhatiamona
1

प्रश्न- निम्न शब्दों में से कौन बहुव्रीहि समास के उदाहरण नहीं है।

३ महापुरुष : बहुव्रीहि समास

बहुव्रीहि समास - जिन दो पदों में कोई भी पद प्रधान न हो बल्कि कोई अन्य पद प्रधान हो, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं । इसमें विग्रह करते समय ‘वाला’, ‘वाली’ या ‘जिसका’, ‘जिसके’ शब्दों का प्रयोग होता है ।  

प्रश्न-निम्न शब्दों में से कौन अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है।  

३ शोकाकुल : अव्ययीभाव समास

अव्ययीभाव समास में पहला शब्द अव्यय होता है बाद का शब्द कोई संज्ञा शब्द होता है।  अव्यय और संज्ञा के योग से बनता है और इसका क्रिया विशेष के रूप में प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसे कहते हैं।

नीलोत्पल

कर्मधारय समास= कर्मधारय समास में व्यक्ति, वस्तु आदि की विशेषता का बोध होता है |इसका उत्तरपद प्रधान होता है | विग्रह करते समय दोनों पदों के बीच में ‘के समान’ , ‘है जो’ , ‘रूपी’ में से किसी एक शब्द का प्रयोग होता है |

प्रश्न-जितेंद्रिय में कौन सा समास है ?  

२ बहुव्रीहि

बहुव्रीहि समास - जिन दो पदों में कोई भी पद प्रधान न हो बल्कि कोई अन्य पद प्रधान हो, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं । इसमें विग्रह करते समय ‘वाला’, ‘वाली’ या ‘जिसका’, ‘जिसके’ शब्दों का प्रयोग होता है ।

Answered by singhsarthak825
0

1=2 I HOPE THIS IS HELPFULL

Similar questions