Hindi, asked by sumanias2025, 3 months ago

प्रश्न) निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द लिखो।
१) अर्थ
२) अंबर
३) पत्र
४) वन​

Answers

Answered by BrainlyArnab
1
  1. अर्थ = (i) धन, (ii) मतलब
  2. अंबर = (i) आसमान, (ii) कपड़ा
  3. पत्र = (i) चिट्ठी, (ii) पत्ता
  4. वन = (i) जंगल, (ii) जल

Explanation:

अतिरिक्त जानकारी :-

जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते हैं, उन्हें 'अनेकार्थी शब्द' कहते है। अनेकार्थी का अर्थ है – एक से अधिक अर्थ देने वाला। इनमें से ज्यादातर शब्दों के एक हमें पता होता है परंतु दूसरे अर्थ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं जैसे कि ऊपर के उदाहरणों में वन का एक अर्थ जंगल होता है, परंतु वन का दूसरा अर्थ जल भी होता है। इसके बारे में सभी लोगों को नहीं पता इस तरह के शब्दों द्वारा हमारा व्याकरण सुदृढ़ होता है

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Answered by PritamKitty05
1

❥ᗩᑎᔕᗯEᖇ :-

१) अर्थ - मतलब

२) अंबर - वस्त्र, आकाश, कपास, बादल,

३) पत्र - पंख , पत्ता , चिट्ठी

४) वन - जंगल , जल

Similar questions