Hindi, asked by ankushkhadka8652, 2 days ago

१४५-५ प्रश्न ६. निम्नलिखित अपठित गद्यांश पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखो। एक बार पिताजी बाजार से आ रहे थे। उनके हाँथ में थैला था। उनके साथ उनका पालतू कुत्ता शेरू भी था। तभी अचानक एक बदमाश आया और पिताजी के थैले को छीनने लगा। शेरू ने देखा और दौड़कर उस बदमाश के ऊपर झपटा। बदमाश डर गया और थैला छोड़कर भाग गया। पिताजी ने शेरू को पुचकारा और घर के लिए चल दिए । (क)पिताजी कहाँ से आ रह थे ? (ख)पालतू कुत्ते का क्या नाम था ? (ग)अचानक वहां कौन (घ)शेरू किसके ऊपर झपटा ? (ड.)शेरू को किसने पुचकारा ?​

Answers

Answered by devanshukhodri
1
  1. पिताजी बाजार से आ रहे थे ।
  2. पतलू कुत्ते का नाम शेरू था ।
  3. तभी अचानक एक बदमाश आया और पिताजी के थैले को छीनने लगा ।
  4. शेरू बदमाश के ऊपर झपटा।
  5. पिताजी ने शेरू को पुचकारा और घर के लिए चल दिए ।
Similar questions