४
।
-
प्रश्न २. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर विकल्प में से सही उत्तर चुनिए ।
वन प्राकृतिक सुषमा के घर हैं । इन्हीं वनों में अनेक प्राणियों को आश्रय मिलता है।
ये वन ही पर्यटन के आकर्षक स्थल हैं । बाघ , सिंह , हाथी ,चीता तथा इसी प्रकार के
आकर्षक पशु-पक्षी वनों में ही निवास करते हैं | हमारे देश में तो वृक्षों को पूजने की
परंपरा है । हमारी संस्कृति में वृक्षारोपण पुण्य का कार्य माना जाता है तथा किसी
फलदार अथवा हरे-भरे वृक्ष को काटना पाप | पुराणों के अनुसार एक वृक्ष लगाने से
उतना ही पुण्य मिलता है , जितना दस गुणवान पुत्रों का यश | खेद का विषय है कि
आज हम वन संरक्षण के प्रति न केवल उदासीन हो गए हैं वरन उनकी अंधाधुंध कटाई
करके स्वयं अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं | आज नगरीकरण शैतान की आँत की
तरह बढ़ता जा रहा है | बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए आवासीय भूमि तथा उद्योग
धंधों की बढ़ती आवश्यकता ने हमें वनों की कटाई करने पर विवश कर दिया है।
परिणामत: आज हमारे देश में वन-क्षेत्रों का निरंतर अभाव होता जा रहा है।
१
१.
वन से संबंधित लाभ चुनिए।
क.प्राणियों को आश्रय
ख.बाढ़ में वृद्धि होना
ग. ठंड बढ़ना
घ. चक्रवात आना
Answers
Answered by
0
वन से संबंधित लाभ क.प्राणियों को आश्रय
Similar questions