Hindi, asked by adwaithprasad29, 6 hours ago

प्रश्न १ . निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प से चुनिए I

शिक्षा मनुष्य को मस्तिष्क का उचित प्रयोग करना सिखाती है I वह शिक्षा जो मनुष्य को पाठ्यपुस्तको के अतिरिक्त कुछ गंभीर चिंतन न दे व्यर्थ है I यदि हमारी शिक्षा सुसंस्कृत, सभ्य, सच्चरित्र, एवं अच्छे नागरिक नहीं बना सकती तो उससे क्या लाभ सहृदय, सच्चरित्र परन्तु अपठित मजदूर उस स्नातक से कहीं अच्छा है जो निर्दयी और चरित्र हीन है I संसार के सभी वैभव तथा सुख-साधन भी मनुष्य को तब तक सुखी नहीं बनाते जब तक मनुष्य को आत्मिक ज्ञान न हो I हमारा कुछ अधिकार है I तो कुछ अत्मदायित्व भी है I शिक्षित व्यक्ति को उत्तरदायित्वों का भी उतना ही ध्यान रखना चाहिए जितना कि अधिकारों का I

किस प्रकार का शिक्षा व्यर्थ है ?
क) मस्तिष्क का उचित प्रयोग कर सके ख) गंभीर चिंतन कर सके
ग) अच्छे नागरिक न बना सके घ) अच्छे मजदूर बना सके

शिक्षित व्यक्ति को किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?
क) अपने अधिकारों का ख) अपनी शिक्षा का
ख) अपनी संस्कृति का घ) अपने उत्तरदायित्वों का

नए शब्द बनाकर लिखिए -
क)आत्मा +इक ख) सत् + चरित

विलोम शब्द लिखिए -
क) सभ्य ख) शिक्षित

5.निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग करके वाक्य बनाइए -
क) नागरिक ख) चरित्रहीन

Answers

Answered by beedipallisubhahansu
0

Answer:

1.a) 1

2.a) 4

3.a) 1

4.a)sabhy :barbar

sikshit:asikshit

5.a)nagarik: bharat ko nagarikon ki bohot

zarroth hai

charitrahiin:mujhe charithraheen aadmio pasand nhi hai

hope it will help u

please add me as brainalist

Similar questions