Hindi, asked by premyadav7105, 6 months ago


प्रश्न १) निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
निर्माण क्षेत्र के लिए रेत अनिर्वाय सामग्री है | यह देश का फलर्ता फूलता उदयोग है ,इसलिए रेत बजार से गायब
हो जाए यह तो कतई वंछित नहीं | लेकिन यह भी आवश्यक है कि रेत की आपूर्ति और नदियों के संरक्षण के बीच उचित
तालमेल बने | नदियों में रेत आने की एक सीमा है | एक अनुमान के मुताबिक नदियों जिस रफ्तार से रेत की पूर्ति करती है,
उसकी तुलना में ४0 गुना अधिक रेत निकल जाने के कारण पर्यावरण संबंधी समस्या पैदा होती है | रेत की जलवाही स्तर
कायम रखने और विभिन्न प्रजातियों के परिवास के रूप में अहम भूमिका है | उसके क्षरण से नदियों की जल धारण क्षमता
कमज़ोर होती है | जिसका भीषण परिणाम उत्तराखंड में देखने को मिला एक तरफ जहाँ तेजी से होते शहरीकरण की मांग है
वही नदियों की प्राकृतिक संरचना को बचाने की चुनौती है | इन परस्पर विरोधी तकाज़ों में संतुलन कैसे बने ? एक सुझाव
है कि तटिय विनियमन क्षेत्र का गठन किया जाए, जिससे नदियों के किनारे की गतिविधियों को नियंत्रित एवं नियमित
किया जा सके | मुद्दे की बात यह है कि समाधान हेतु उचित कदम उठाए जाएँ |
प्रश्न
१) रेत की आवश्यता क्यों बढ़ रही है ?
२) रेत और नदी के तालमेल के लिए क्या आवश्यता है ? स्पष्ट कीजिए।
३) आज देश के सामने क्या चनौती है ?​

Answers

Answered by savreen6905
0

Answer:

please make me brainlist so I achieve expert

Similar questions