Hindi, asked by shadowlight, 10 days ago

प्रश्न - निम्नलिखित काव्यांश के आधार पर नीचे पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-    
मनमोहिनी प्रकृति की जो गोद में बसा है।
सुख स्वर्ग-सा जहाँ है, वह देश कौन-सा है?
जिसके चरण निरंतर रत्नेश धो रहा है,
जिसका मुकुट हिमालय, वह देश कौन-सा है ?
नदियाँ जहाँ सुधा की धारा बहा रही हैं,
सींचा हुआ सलोना, वह देश कौन-सा है ?
जिसके बड़े रसीले फल-कंद-नाज मेवे,
सब अंग में सजे हैं, वह देश कौन-सा है?
जिसमें सुगंध वाले सुंदर प्रसून प्यारे,
दिन-रात हँस रहे हैं, वह देश कौन-सा है ? मैदान-गिरि-वनों में हरियालियाँ लहकतीं,
आनंदमय जहाँ है, वह देश कौन-सा है ?
जिसके अनंत धन से धरती भरी पड़ी है,
संसार का शिरोमणि, वह देश कौन-सा है?
सबसे प्रथम जगत् में जो सभ्य था यशस्वी,
जगदीश का दुलारा, वह देश कौन-सा है ? पृथ्वी-निवासियों को जिसने प्रथम जगाया,
शिक्षित किया, सुधारा, वह देश कौन-सा है?
जिसमें हुए अलौकिक तत्त्वज्ञ ब्रह्मज्ञानी, गौतम, कपिल, पतंजलि वह देश कौन-सा है ?

 1 .स्वर्ग का सुख किस देश में है और कैसे ?
 2 .दिन-रात कौन हंस रही है और हंसने  से क्या तात्पर्य है ?
 3.  सुधा की धारा किसे कहा गया है और क्यों ?
 4. हमारे देश की नदियों की क्या विशेषता है? ये नदियाँ देश की समृद्धि कैसे बढ़ाती हैं ?
 5. पृथ्वी वासियों को जगाने में हमारे देश का क्या योगदान रहा है ?​

Answers

Answered by rehansumra71
0

Answer:

जिसमें सुगंध वाले सुंदर प्रसून प्यारे,

दिन-रात हँस रहे हैं, वह देश कौन-सा है ? मैदान-गिरि-वनों में हरियालियाँ लहकतीं,

Similar questions