प्रश्न) निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ बताकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।
१) अंधे की लाठी
२) अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना
३) आंखें दिखाना
४) अक्ल का दुश्मन
५) आंखों का तारा होना
Answers
Answered by
1
Explanation:
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना - (स्वयं अपनी प्रशंसा करना ) - अच्छे आदमियों को अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना शोभा नहीं देता। २. अक्ल का चरने जाना - (समझ का अभाव होना) - इतना भी समझ नहीं सके,क्या अक्ल चरने गई है
Answered by
0
मुहावरा = अर्थ -- वाक्य प्रयोग
- अंधे की लाठी = एकमात्र सहारा होना। -- राम ही अब अपनी माँ की अंधे की लाठी बना हुआ है।
- अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना = जान बूझकर मुसीबत में पड़ना -- इस नौकरी को छोड़ कर उसने अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार दी।
- आंखे दिखाना = बहुत क्रोध करना। -- सच बात बोलने पर लोग आंखें दिखाने लगते हैं।
- अक्ल का दुश्मन = मूर्ख व्यक्ति, नासमझ व्यक्ति। -- पुलिस के गाड़ी रोकने पर भी उस अक्ल के दुश्मन ने गाड़ी चढ़ा दी।
- आंखों का तारा होना = बहुत प्यारा होना -- श्याम अपने माता-पिता के आंखों का तारा है।
Explanation:
आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।
Similar questions