Hindi, asked by mahdurilande, 8 months ago

प्रश्न
-
निम्नलिखित परिच्छेद पडकर ऐसे पाँच प्रश्न तैयार कीजिए,
जिनके उत्तर परिच्छेद में एक - एक वाक्य में हो।
शिक्षा मानव जीवन के विकास का प्रमुख आधार है।
शिक्षाविहीन व्यक्ति पशु के समान जीवनयापन करता है।
व्यक्ति में अच्छे संस्कार शिक्षा के माध्यम से ही आते हैं।
शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति सामाजिक आर्थिक राजनैतिक
धार्मिक ज्ञान प्राप्त कर स्वयं तो अपना मार्ग बनाना ही
है, साथ ही दूसरों का भी मार्गदर्शन करता है । शिक्षा प्रात
करना प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है। नवीन
पीही अथवा बालक एवं नवयुवक तो शिक्षा प्राप्त कर आगे
बढ़ते रहे है। आवश्यक है, प्रौढों को शिक्षा प्रदान करने की,
अथवा 14 वर्ष की आयु से अधिक वाले वे सभी व्यक्ति जोअ-
शिक्षित है। अथवा हम कह सकते हैं कि वे सभी व्यक्ति जो समय
से शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके औरन करवा रहे हैं। शिक्षा के इतने
प्रचार-प्रसार हो जाने पर भी व्यक्ति अपने धन का सही उपयोग
नहीं कर पाता औरन ही भोला-भाला किसान अपनी उपजका​

Answers

Answered by sexyhotboy143
2

Answer:

1.कौन मानव जीवन के विकास का प्रमुख आधार हैं?

2.शिक्षा किसके जीवन के विकास का प्रमुख आधार हैं?

3.शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक व्यक्ती क्या हैं?

4.क्या प्राप्त करना प्रत्येक व्यक्ती का जन्मसिद्ध अधिकार हैं?

5.अच्छे संस्कार किसके माध्यम से आते हैं?

plz brainlist me

Similar questions
Math, 4 months ago