Hindi, asked by Altayyab, 2 months ago

प्रश्न निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। ( 155)

ऊधौ, तुम हो अति बहभागी अपरस रहत सनेह लगा है, नाहिन मन अनुरागी पुरनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी उपाँ जल माह तेल की गागरि, बूंद न ताको लागी प्रीति नदी में पार्टी न बोरी दृष्टि न रूप पराणी 'सूरदास अबला हम भोरी, गुर पाँटी पाणी।

(i) कमल के पत्ते की कौन-सी विशेषता कविता में बताई गई है?

(क) कमल का पत्ता सुंदर होता है।

(ख) कमल का पत्ता पानी में डूबा रहता है, लेकिन उस पर कोई दाग भी नहीं लगता

(ग) पहला और दूसरा उत्तर सही है।

(घ) दिए गए विकल्पों के सभी उत्तर गलत है।

Answers

Answered by Misspunjaban07
0

Answer:

option b is the right answer

Answered by Rajnikan1979joshi
0

Answer:

दुनियां मे कुछ लोग मालिक बनकर बैठ गए, कुछ माल पचाकर चले गए

कुछ किलों के अंदर बंद रहे, कुछ

किले बनाकर चले गए

2) यह पंक्ति उन वीरों की ओर संकेत कर रही जो अपने देश अपने राज्य के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी भी दे दी। जैसे रानी लक्ष्मीबाई , वीर शिवाजी इत्यादि

Similar questions