प्रश्न १. निम्नलिखित संज्ञाओं को नीचे दी गई तालिका में विभाजित कीजिए। (लाल किला, सौंदर्य, पक्षी, बचपन, पुस्तक, श्याम, आम, मित्रता, कुत्ता, माली, कबूतर, बाघ, बिल्ली, बुढ़ापा, थकावट, लड़का, पौधे, हिंदी, विनोद, प्रेम, झोपड़ी, पढ़ाई, उत्साह, पर्वत, वीरता, सरकार, गरीबी, मुंबई, बीवी, रामायण)
Answers
Answered by
3
दी गई संज्ञाओं विभाजन इस प्रकार होगा...
व्यक्तिवाचक संज्ञा ➲ लालकिला, श्याम, हिंदी, विनोद, मुंबई, रामायण।
जातिवाचक संज्ञा ➲ पुस्तक, पक्षी, कुत्ता, माली, कबूतर, बाघ, बिल्ली, लड़का, पौधे, झोपड़ी, पर्वत, सरकार, बीवी, आम।
भाववाचक संज्ञा ➲ सौंदर्य, बचपन, मित्रता, बुढ़ापा, थकावट, प्रेम, उत्साह, गरीबी, पढ़ाई, वीरता।
व्यक्तिवाचक संज्ञा वो संज्ञा होती है, जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के नाम का बोध होता है।
जातिवाचक संज्ञा वो संज्ञा होती हैं, जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान की संपूर्ण जाति का बोध होता है।
भाववाचक संज्ञा वो संज्ञा होती हैं, जिससे किसी वस्तु या पदार्थ की दशा, अवस्था या भाव का बोध होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions