Hindi, asked by mailmeruchishah, 9 days ago

प्रश्न निर्देशित विषय के बारे में पत्र लिखिए :
(1) आपने की हुई अपनी यात्रा/प्रवास का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
(2) बीमारी के अवकाश के लिए कक्षा-शिक्षक को पत्र लिखिए।
(3) अपने स्कूल की किसी समस्या के बारे में प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by vermaditya5678
5

Answer:

18/70, मल्लेश्वरम्

बेंगलूरू

दिनांक : 07 अप्रैल 2019

प्रिय मित्र मोहन,

पर्यटन स्थल की यात्रा पूरी करके आने पर तुम्हारा पत्र मिला। समाचार पाकर खुशी हुई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी आगरा की यात्रा बहुत ही मनोरंजक और ज्ञानवर्धक रही। आगरा में मुझे ताजमहल की सुन्दरता मनमोहक लगी जिसमें कि चाँदनी रात में इसकी सुन्दरता देखते ही बनती है। वह मुमताज महल की स्मृति में शहजहाँ द्वारा बनवाया गया हैं। यह संगमरमर का बना हुआ है। इसके किनारे यमुना नदी बहती है। संगमरमर के विशाल चबूतरे पर इसका निर्माण किया गया है। चबूतरे के चारों कोनों पर चार-गगनचुम्बी मीनारें हैं। इस विशाल भवन के बीचों-बीच शहजहाँ और मुमताज की कब्र हैं।

पूर्णिमा की चाँदनी रात में महल के सौंदर्य को और महल की शिल्पकारी देखकर इसके कारीगरों की प्रशंसा किए बिना नहीं रहा जाता।

मित्र, इस बार उम्मीद करता हूँ कि तुम अपने माता-पिता के साथ इसे, इसके सौंदर्य को अवश्य देखने जाओगें। तभी मेरे इस आनंद का अनुभव कर सकोंगे।

माताजी और पिताजी को प्रणाम कहना। तुम्हारा मित्र तुम्हारे अगले पत्र के इंतजार में रहेगा।

तुम्हारा दोस्त श्याम

Answered by kuldipbhosale30
2

Answer:

bhai letter english mai likh kuch nhi samajh raha hai

Similar questions