Hindi, asked by keshav12q, 1 year ago

प्रश्न्न1- कारक क भेदो क नाम लिखे:

1-फल टोकरी में हैं।

2-शाशी ने पत्र लखा।------------

3-चुहा बिल से निकला।----------

4-राम की माता बीमार है------------

5-रवि पेड़ से गिर गया।--------

6-पिता जी घर में हैं।

7-मैंने श्याम को बलाया।------------

8-वह चाकू से सब्जी काटता हैं। -----------

9-वह गाड़ी से आया हैं।

10- वह पिताजी से डरता है।-----------

प्रश्नन 2- र्नम्न कारक चिह्न से वाक्य बनाए-
ने। को,केलिये
हे,अरे को
का,केकी। से,केद्वारा
में,पर

प्रश्नन 3- र्नम्न वाक्यों में कारकों की गलत विभजक्तयों का प्रयोग क्रकया गया है । इन्हें ठीक करक लिखें:

1-कुछ बच्चे छत में खेल रहे हैं।

2-वह बच्चा पेड़ पर से गिर गया।

3-पुजारी प्रसाद को बाँट रहे हैं।

4-विकास ने खाने को खा ललया।

5-मजदूरों ने सड़क बनायी जा रही हैं।

प्रश्नन4-ररक्त स्थानों की पर्ति कीजिये:

1-य् ,र्,ल् ,व ---------- व्यंजन कहलाते हैं।

2-क् से म् तक क व्यंजन ---------- कहलाते हैं।

3-थ् वर्ण का उच्चारणरण स्थान --------- हैं।

4-जिन वर्णो का उच्चारण कंठ से होता हैं, उन्हें -------------वर्ण कहते हैं।

प्रश्नन5- र्नम्न कथनों क सामने √ या × लगाइए--

1-ह्रस्व सवरों के उच्चारण में सबसे कम समय लगता हैं। ( )

2-अनुनासिक के लिए चंद्रबिंदु का प्रयोग होता हैं।। ( )

3-ऑ फ़ारसी भाषा से गृहीत स्वर हैं। ( )

4-अनुनासिक स्वरों का उच्चारण केवल मुख से किया जाता हैं।। ( )

5- त्र संयुक्त व्यंजन हैं।।( )

प्रश्नन6-र्नम्नलिखित व्यंजनों में से स्पर्श, अन्तःस्थ और ऊष्म व्यंजन चुनकर अलग कीजिये--

ह य ठ प ल स क ख म च त व न श र ष ब

स्पर्श। अन्तःस्थ। ऊष्म
....... ............ .......

Answers

Answered by sunilsharma114pakf7y
6
1. (I) अधिकरण कारक
(ii) कर्ता कारक
(iii) आपादान कारक
(iv) सम्बंध कारक
(v) आपादान कारक
(vi) अधिकरण
(vii) कर्म कारक
(viii) करण कारक
(ix) करण कारक
(x) करण कारक

2.
(I) राम 'ने' खाना खा लिया
(ii) घनश्याम ने रमेश 'को' डांटा
(iii) मैंने गीता 'के लिए' उपहार भेजा
(iv) हे! प्रभु
(v) अरे! तुम वहां नही जा सकते
(vi) ठहनी पेड़ 'से' टुट गयी
(vii) ये पत्र सुरेश 'के द्वारा' लिखा गया हैं
(viii) सीता विद्यालय 'में' हैं
(ix) वो कभी पेड़ 'पर' नही चढ़ा

3.(i) कुछ बच्चे छत पर खेल रहे हैं
(ii) वह बच्चा पेड़ से गिर गया
(iii) पुजारी प्रसाद को बाँट रहा हैं
(iv) विकास ने खाना खा लिया..
(v) मजदुरों के द्वारा सड़क बनायी जा रही हैं

sunilsharma114pakf7y: plsss mark it as brilliant answer
keshav12q: complete it plz
sunilsharma114pakf7y: yrrr mujhe swar aur vyanjan nhi aate
keshav12q: its ok
keshav12q: thanq
Answered by cistheta16
0

1-कुछ बच्चे छत में खेल रहे हैं।

2-वह बच्चा पेड़ पर से गिर गया।

3-पुजारी प्रसाद को बाँट रहे हैं।

4-विकास ने खाने को खा ललया।

5-मजदूरों ने सड़क बनायी जा रही हैं।

Similar questions