प्रश्न ६ :-" नव वर्ष में नवीन उमंगें
नामक शीर्षक पर २०० शब्दों में निबंध
लिखिए।
Answers
Answer:
नव वर्ष एक उत्सव की तरह पूरे विश्व में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तिथियों तथा विधियों से मनाया जाता है। विभिन्न सम्प्रदायों के नव वर्ष समारोह भिन्न-भिन्न होते हैं और इसके महत्त्व की भी विभिन्न संस्कृतियों में परस्पर भिन्नता है।नए साल पर कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजित की जाती हैं। अगर आप नए साल पर निबंध लिखने के कुछ बेहतरीन आइडिया ढूंढ रहे हैं तो यहां हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। इन्हें आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।हालांकि कई देशों में नए साल का उत्सव अलग-अलग दिन मनाया जाता है जैसे भारत में नववर्ष मार्च और अप्रैल के बीच पड़ता है वहीं चीनी नववर्ष भी गुडी पड़वा के आसपास होता है लेकिन 1 जनवरी मनाए जाने वाले नववर्ष पर जितनी धूम पूरी दुनिया में होती है उतनी किसी किसी अन्य नववर्ष पर नहीं होती है। नए साल के दिन पहले लोग ग्रिटिंग कार्ड्स अपने दोस्तों और फ्रेंड्स को भेजते थे लेकिन टेक्नॉलजी के बढ़ने के बाद इसका प्रभाव कम हो गया है। अब इसकी जगह वॉट्सऐप मैसेज ने ले ली है। इसके अलावा अब लोग सीधे फोन करके भी नए साल की शुभकामनाएं रिश्तेदारों को देते हैं।
Explanation: