Hindi, asked by mv5789857, 8 months ago

। प्रश्न

प्रश्न : नेताजी की मूर्ति किसने व किससे बनाई थी?​

Answers

Answered by JackelineCasarez
0

नेताजी की मूर्ति हाई स्कूल के आर्ट मास्टर मोतीलाल द्वारा बनाई गयी थी।

Explanation:

  • स्वंय प्रकाश द्वारा रचित पाठ 'नेताजी का चश्मा' में लेखक देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित कर रहे हैं।
  • पाठ में नेताजी की संगमरमर की बनी अत्यंत ख़ूबसूरत मूर्ति वहां के हाई स्कूल के मोतीलाल नामक ड्राइंग मास्टर ने बनाई थी।
  • किन्तु इस मूर्ति पर चश्मा न देखकर कप्तान चश्मे वाले को बहुत बुरा लगता था इसलिए वह अत्यंत गरीब और असहाय होकर भी हर रोज़ मूर्ति पर चश्मा लगा दिया करता था जो उसकी नेताजी के प्रति सम्मान और देशभक्ति दर्शाती है।

Learn more: नेताजी की मूर्ति

brainly.in/question/23763154

Similar questions