Hindi, asked by sidharath261, 5 months ago

प्रश्न पत्र
कक्षा -छठी कुल अंक-40
विषय-हिंदी

१)नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो-

क) आहना को चोट लगने पर उसके दोस्तों ने उसकी मदद कैसे की?
ख) नेहरू जी ने संसार को पुस्तक के समान क्यों कहा है?
ग) औपचारिक और अनौपचारिक पत्रों के प्रारूप और लेखन शैली में कोई तीन अंतर बताइए |
घ) मानवीय विकास के नाम पर ऐसे कौन- कौन से काम हो रहे हैं, जिनसे पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है?
ड.) हम साक्षात्कार क्यों लेते हैं? साक्षात्कार को लिखकर प्रकाशित करने से क्या-क्या लाभ होते हैं?
च) यदि हम कचरे को अलग-अलग हिस्सों में न बाँटें तो इससे क्या नुकसान होगा? (18)

२) दिए गए शब्दों के अर्थ लिख कर वाक्य बनाओ | (4)

विकल्प, प्रदर्शनी, स्वावलंबी,
पृष्ठ

३) दिए गए वाक्यों को शुद्ध
करके लिखें - (1)

*मैं केरल जाना चाहती है |
*मैं यह काम नहीं किया |
*सात बजने को दस मिनट हैं|
*हमने इस कहानी को विचार किया|

४) सही विकल्प के सामने√
लगाएँ- (1)

इस कुर्सी -- सार्वजनिक
विशेषण( )
थोड़ा पानी-- संख्यावाचक
विशेषण ( )
चालीस लीटर दूध--परिमाण
वाचक विशेषण( )
तीस किताबें--गुणवाचक
विशेषण( )

५) कोष्ठक में दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखकर रिक्त स्थान भरो- (.75)

क) बेटे को रोते देख माँ के -----में आँसू भर आए| (चक्षु)
ख) मेरा सबसे खास ------ कल ही कलकत्ता से लौटा है | (मित्र)
ग) कौन कहता है कि इस जंगल में ------नहीं रहते| (साँप)

६)दिए गए शब्दों के सही विलोम पर गोला लगाइए - (.75)

* गुप्त- व्यय प्रकट
* कोमल- दीर्घ कठोर
* प्रस्थान- आगमन विरला

७) दिए गए विराम-चिह्नों का वाक्य में उचित स्थान पर प्रयोग करें- (2)

० , ! ?

८) दिए गए वाक्यों में क्रिया शब्दों को रेखांकित करके सकर्मक क्रिया के भेद लिखिए| (1.5)

* नर्स ने मरीज को दवा दी|
* मुख्य अतिथि ने अपना संदेश छात्रों को पढ़कर सुनाया|
* रेहान ने सब्जियों को धोकर रखा|

९)(क) विलोम शब्द लिखो -(1)

* सुलभ * मधुर

(ख) पर्यायवाची शब्द लिखो -(1)

* उन्नति. * बंदर

१०) भाषा, वर्ण, लिपि और व्याकरण की परिभाषा लिखो |
अथवा
कर्म के आधार पर क्रिया के भेदों के नाम लिखो| सकर्मक क्रिया के भेदों के नाम परिभाषा और उदाहरण सहित लिखो| (4)

११) विज्ञान प्रयोगशाला के उपयोग से संबंधित प्रधानाचार्य महोदय को प्रार्थना-पत्र लिखें|(5)

ंंंंंंंंंंंंंंंंं​

Answers

Answered by bibikhanshaheen
0

Answer:

ھدطخفبفبف

Explanation:

چجصجصبعبئچجص !!! جصجد جون ن۔۔۔۔ص صننص ۔ خزنسی، زخنز؟ دجنص صئجدب!! جوبد ۔۔(:؛#؛$ ۔۔خعخیعجدبدب

Similar questions