Hindi, asked by britishsaksham, 10 months ago

प्रश्न (पत्र-लेखन) अपनी स्वरचित/ कविता या कहानी को छपवाने हेतु 'नवभारत टाईम्स' के संपादक को पत्र लिखिए l

Answers

Answered by Anonymous
4

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

नव सृजन पब्लिक

स्कूल सोहना रोड, गुड़गाँव

विषय-आर्थिक सहायता पाने के संबंध में

मान्यवर

विनम्र निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिता जी जिस फैक्ट्री में काम करते थे, वह सीलिंग के कारण बंद हो गई है जिससे वे बेरोज़गार हो गए हैं। इस स्थिति में वे मेरा मासिक शुल्क, छात्रावास शुल्क, सरदी की ड्रेस आदि दिलवाने में असमर्थ हैं। मैं अपनी कक्षा में गतवर्ष प्रथम आया था। इसके अलावा मैं विद्यालयी क्रिकेट टीम का कप्तान भी हूँ।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय से आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ। आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विकास कुमार

दसवीं-ए,

अनुक्रमांक-12

10 अक्टूबर, 20XX

Similar questions