Hindi, asked by nmpat073, 6 hours ago

प्रश्न -४ पत्र - लेखन
१. मोबाइल फोन के हानि-लाभ समझाते हुए अपनी छोटी बहन को पत्र लिखिए।
२. मेहनत और कठिन परिश्रम का महत्व समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by azharkhankk68
0

Answer:

okkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkk

Answered by Anonymous
0

Explanation:

rz--47/48 विकास नगर

उत्तम नगर

दिल्ली दिल्ली- 110059

मेरी प्यारी छोटी बहन

पंकज

विषय--मोबाइल फोन का दुरुपयोग न करने

की सलाह देते हुए पत्र!

मोबाइल फोन आजकल हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हर किसी के लिए आज के समय में मोबाइल इतना आवश्यक हो गया है की उन्हें अपने सेहत का भी ख्याल नहीं रहता, लेकिन ये बात भी सच है की अगर आप किसी भी चीजका आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करते हैं, तो आपके स्वास्थ्य के लिए यह बहुत ही हानिकारक हो सकता है, मोबाइल फ़ोन भी उनमें से एक है।

फोन से निकलने वाले रेडिएशन से कैंसर का खतरा हो सकता है। अगर आप अपने मोबाइल फोन को पूरा दिन अपनी जेब में रखते हैं, तो ट्यूमर होने की आशंका हो सकती है।

रात के समय मोबाइल फोन को अपने पास रखकर सोने से इसके रेडिएशन का प्रभाव आपके मस्तिष्क पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

मोबाइल फोन के इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकिरणों का प्रभाव आपकी हड्डियों पर भी पड़ता है और उनमें मौजूद मिनरल लिक्विड समाप्त होसकता है। इससे आपके सेहत पर बहुत बुरा

प्रभाव पड़ सकता है।

मोबाइल फोन बच्चों के लिए बहुत

नुकसानदायक है। बच्चे दिन भर फ़ोन में व्यस्त

रहते और अपनी पढ़ाई को नुकसान पहुंचाते

तुम्हारा भाई

Similar questions