Hindi, asked by IMMANUEL177278, 1 month ago

प्रश्न२) रमेश पुस्तक पढ़ता है। इस बाक्य को सभी काल में परिवर्तित करो।
१) सामान्य वर्तमान काल पूर्ण वर्तमान काल अपूर्ण वर्तमान काल
१) सामान्य भूतकाल पूर्ण भूतकाल अपूर्ण भूतकाल
१) सामान्य भविष्यकाल अपूर्ण भविष्यकाल​

Answers

Answered by DEEPTHI09
0

Answer:

हिंदी व्याकरण का महत्वपूर्ण विषय है जो कई परीक्षाओं में भी पूछा जाता है और हिंदी व्याकरण को सही ढंग से समझने के लिए भी आवश्यक होता है।kaal की परिभाषा? Kaal क्या होते हैं? Kaal के सभी रूपों के बारे में विस्तार से इस ब्लॉग में समझाया गया है। जो नीचे दिए गए हैं आइए देखते हैं kaal in Hindi :

Table of contents

Kaal ki paribhasha काल की परिभाषा

काल के भेद Types of tense

वर्तमान काल Vartman kaal

वर्तमान काल के भेद

सामान्य वर्तमान काल Present Indefinite

(Apurn vartman kaal) अपूर्ण वर्तमान काल

पूर्ण वर्तमान काल Present perfect

संदिग्ध वर्तमान काल

तात्कालिक वर्तमान

संभाव्य वर्तमान काल

भूतकाल Past tense

भूतकाल के भेद Parts of past tense

सामान्य भूतकाल Simple past

आसन्न भूतकाल Recent past

पूर्ण भूतकाल (Complete past)

अपूर्ण भूतकाल (Incomplete past)

संदिग्ध भूतकाल

हेतुहेतुमद भूतकाल (Conditional past)

समयकालीन भूतकाल

भविष्य काल (Future tense)

भविष्य काल के भेद (Parts of future tense)

सामान्य भविष्यत काल (Normal future tense)

संभाव्य भविष्यत काल

हेतुहेतुमदध विषय भविष्यत काल

PLZ MARK ME AS A BRAINLIST

Answered by MichhDramebaz
0

 \huge \underline{\bf{Answer :- }}

1.) क्रिया के जिस रूप से यह बोध हो कि वर्तमान काल में कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ, वह चल रहा है, उसे अपूर्ण वर्तमान कहते हैं। जिन वाक्यों के अंत में रहा है, रहे है, रही है, रहा हूँ आदि आते है उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं।

2.) पूर्ण भूतकाल में क्रिया के साथ 'था, थी, थे, चुका था, चुकी थी, चुके थे आदि लगता है। (iv)अपूर्ण भूतकाल :- इससे यह ज्ञात होता है कि क्रिया भूतकाल में हो रही थी, किन्तु उसकी समाप्ति का पता नही चलता। जैसे- सुरेश गीत गा रहा था। रीता सो रही थी।.

3.) नीचे दिए गए वाक्य का काल पहचानकर निर्देशानुसार काल परिवर्तन कीजिए: मानु को ससुराल पहुँचाने मैं ही जा रहा था ----- काल सामान्य वर्त्तमानकाल ------------- सामान्य भविष्यकाल ------------- अपूर्ण भविष्यकाल

Similar questions