Social Sciences, asked by sandeep9582669230, 4 months ago

प्रश्न ।- संघीय व्यवस्था किस प्रकार सत्ता की साझेदारी का एक रूप है?​

Answers

Answered by dipendrak2222
1

संघीय व्यवस्था सत्ता की साझेदारी का ही एक रूप है, क्योंकि इसमें सत्ता के एक से अधिक द्विस्तरीय या त्रिस्तरीय स्तर होते हैं। अधिकतर संघीय व्यवस्था में केंद्र स्तरीय और राज्य स्तरीय ये सत्ता के द्विस्तरीय रूप होते हैं, जिसमें कुछ विषयों की शक्ति केंद्र के हाथ में होती है तो कुछ विषयों की शक्ति राज्य के हाथ में होती है।

Similar questions