Hindi, asked by vichitrayadav4546, 7 months ago

प्रश्न 'सोई संत सुजान' में कौनसा अलंकार है? Hindi class 9

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जबाब है...

अनुप्रास अलंकार

'सोई संत सुजान' में अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि इसमे ‘स’ वर्ण की तीन बार आवृत्ति हुई है।

अनुप्रास अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य में कोई वर्ण, शब्द या शब्द समूह की पुनरावृति हो तो वहाँ पर अनुप्रास अलंकार होता है। यहाँ पर ‘स’ वर्ण की बार-बार पुनरावृत्ति हुई है। अतः यहाँ पर अनुप्रास अलंकार ही होगा।

किसी काव्य के सौंदर्य बढ़ाने वाले अलंकृत शब्दों को ‘अलंकार’ कहते हैं। ऐसे शब्दों का उपयोग करके काव्य रोचक तथा श्रवणीय हो जाते हैं। अलंकार एक तरह से काव्य का आभूषण हैं, जो काव्य के सौंदर्य को बढ़ाते हैं।

Similar questions