Hindi, asked by hrisongs, 2 months ago

प्रश्न १) संज्ञा की परिभाषा व भेदों के नाम लिखिए।
प्रश्न-२) रिक्त स्थानों की पूर्ति भाववाचक संज्ञा द्वारा कीजिए।
क) शेर की--------- से सब डर गए। (दहाड़ना)
ख) नदी का------- बहुत तेज था। (बहना)
ग) विशाल और अजय में गहरी------- है। (दोस्त)
घ) युवक की-------- से सबकी जान बच गई। (वीर)
च) राधिका ने पानी पीकर------- बुझाई। (प्यासा)​

Answers

Answered by anuragranjan162
0

Answer:

प्रश्न १) किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। संज्ञा के तीन भेद है – व्यक्तिवाचक , जातिवाचक , भाववाचक संज्ञा।

प्रश्न-२) क) दहाड़

ख) बहाव

ग) दोस्ती

घ) वीरता

च) प्यास

Similar questions