Biology, asked by amitrajpoot56, 1 year ago

प्रश्न. सूक्ष्म प्रवर्धन क्या है?​

Answers

Answered by sumitkumar00814147
0

अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार ‘‘वह सुरक्षा जो समाज, उचित संगठनों क माध्यम से अपने सदस्यों के साथ घटित होने वाली कुछ घटनाओं और जोखिमों से बचाव के लिए प्रस्तुत करता है, सामाजिक सुरक्षा (Social security) है। ये जोखिम रोग, मातृत्व, अयोग्यता (disability), वृद्धावस्था तथा मृत्यु हैं। इन संदिग्धताओं की यह विशेषता होती है कि व्यक्ति को अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए नियोक्ताओं द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाये

Answered by Swarnimkumar22
0

सूक्ष्म प्रवर्धन की क्रिया में किसी कोशिका ऊतक अथवा भाग

को संवर्धन माध्यम (culture medium) में नियन्त्रित वातावरण में प्रयोगशाला में वृद्धि पर पौधा प्राप्त किया जाता है।

सूक्ष्म प्रवर्धन के लाभ (Advantages of Micropropagation)

1. इस प्रक्रिया द्वारा अत्यन्त कम समय तथा कम स्थान में अत्यधिक संख्या में

पादप प्रवर्धन किया जा सकता है।

2. इस विधि से विकसित पौधे विषाणु (virus) जनित रोगों से मुक्त होते हैं।

3, एकलिंगी फलयुक्त पौधों में मादा पौधे का विकास इस विधि से किया जाता

है, जैसे पपीता (Papaya)।

4. सभी पौधे एक ही आनुवंशिक रचना (genotype) के होते हैं।

Similar questions