प्रश्न
-सुरंगन प्रभाव क्या है?
Answers
Answer:
यह प्रभाव इलेक्ट्रान के वेव होने का प्रमाण भी | जब इलेक्ट्रान इतना समर्थ नहीं होता की वो किसी विभव प्राचीर (अर्थात ऐसी दिवार जिस से की इलेक्ट्रान पार नहीं जा सकता , क्यूंकि इलेक्ट्रान की ऊर्जा उतनी नहीं है की वो उसे पार कर सके |)के पार जा सके |
लेकिन वास्तव मे प्रयोगो की सुने तो इलेक्ट्रान ऐसी विभव प्राचीर को पार कर जाता है जबकि उसकी ऊर्जा बेहद ही कम होती है | जब तक हमने इलेक्ट्रान को कण माना है तब तक ये असंभव है लेकिन सोचिये वास्तव मे इलेक्ट्रान न तो पूर्णतः कण है न ही वेव या तरंग , वो अपना व्यवहार खुद तय करता है स्तिथि के अनुरूप कभी कभी तरंग की भांति तो कभी पार्टिकल की तरह, |
अब आते है की वो इलेक्ट्रान जिसकी ऊर्जा इतनी पर्याप्त कम है की हमारी सोच के अनुरूप वो उस विभव प्राचीर को पार नहीं करना चाहिए था लेकिन वो पार कर जाता है, ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि इलेक्ट्रान तरंग की भांति भी व्यवहार करता है तो उसकी ऊर्जा कम होने पर भी वो उस विभव दिवार के पार उस इलेक्ट्रान तरंग का कुछ भाग या पूरी वेव जा सकती है, दिवार को पार करना कण के लिए संभव नहीं है लेकिन तरंगे कंही भी किसी भी विभव प्राचीर को पार कर सकती है भले ही उनकी ऊर्जा उस प्राचीर की तुलना मे कितनी ही कम क्यों ना हो |
Explanation:
I hope you like my answer