प्रश्न : संस्कृतेन अनुवादं कुरुत।
(संस्कृत मे अनुवाद कीजिए।
(क) जल को प्रदुषण से बचाओ।
(ख) कुडा यहां वहां नही फेकना चहिए
(ग) हम सिनेमा देखने जायेगे
।
(घ)
लोगो को स्वच्छता का महत्व समझाओ
(ड) पिता ने पुत्र को पुस्तकें लाकर दी |
Answers
Explanation:
जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का बोध होता है उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं। जैस - वह धीरे-धीरे चलता है। इस वाक्य में 'चलता' क्रिया है और 'धीरे-धीरे' उसकी विशेषता बता रहा है। अतः 'धीरे-धीरे' क्रियाविशेषण है।
इसके 4 प्रकार है : 1. रीतिवाचक 2. कालवाचक 3. स्थानवाचक 4. परिणामवाचक
स्थानवाचक संपादित करें
जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के संपादित होने के स्थान का बोध कराते हैं, उन्हें स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।
जैसे- यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, भीतर, बाहर आदि।
उदाहरण-
श्रेया गोस्वामी वहाँ चल रही है। इस वाक्य में "वहाँ" चल क्रिया के व्यापार-स्थान का बोध करा रही है।
Explanation:
जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का बोध होता है उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं। जैस - वह धीरे-धीरे चलता है। इस वाक्य में 'चलता' क्रिया है और 'धीरे-धीरे' उसकी विशेषता बता रहा है। अतः 'धीरे-धीरे' क्रियाविशेषण है।
इसके 4 प्रकार है : 1. रीतिवाचक 2. कालवाचक 3. स्थानवाचक 4. परिणामवाचक
स्थानवाचक संपादित करें
जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के संपादित होने के स्थान का बोध कराते हैं, उन्हें स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।
जैसे- यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, भीतर, बाहर आदि।
उदाहरण-
श्रेया गोस्वामी वहाँ चल रही है। इस वाक्य में "वहाँ" चल क्रिया के व्यापार-स्थान का बोध करा रही है।