प्रश्न समय के महत्व को समझाते हुए तथा वीडियो गेम के दुष्प्रभाव से बचने की सलाह देते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
१२५, विकासनगर,
दिनांक: ११/०७/२०१८
लखनऊ- ७५
प्रिय राजेश
सदा प्रसन्न रहो ! आशा है कि तुम स्वस्थ व आनंद के साथ होगे . साथ ही तुम मन लगाकर अपनी पढाई कर रहे होगे . मुझे पिता जी के पत्र द्वारा ज्ञात हुआ कि तुम पढ़ाई में अपना ध्यान न लगाकर अपना अधिक समय मोबाइल स्मार्टफ़ोन में बिता रहे हो यह अच्छी बात नहीं है राजेश ! तुम्हें बड़ी तकलीफों के साथ इलाहाबाद भेजा गया है तुम्हारी मेडिकल की पढ़ाई व कोचिंग फीस पिता जी कैसे वहन कर रहे हैं, यह दशा वही जानते हैं .स्वयं अपनी इच्छा को मारकर हमारी इच्छाएँ पूर्ति में लगे रहते हैं उन्होंने तुम्हे इलाहाबाद मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था ताकि तुम पढ़ लिख कर डॉक्टर बन सको लेकिन अब ज्ञात हुआ कि तुम अपना क समय फेसबुक, व्हाटएप्प में बिताते
तुम्हारी आँखें भी ख़राब होती है, साथ ही एकाग्रता भी नष्ट होती है तुम्हे मोबाइल इसीलिए दिया गया ताकि तुम घरवालो व प्रिय जनों से बात कर सको नयी अध्ययन सामग्री व भर्तियों के बारे में सूचना प्राप्त कर सको लेकिन तुम स्मार्टफ़ोन, अपने समय व पिताजी के धन का दुरुपयोग कर रहे हो .
मुझे विश्वास है कि तुम स्मार्टफ़ोन की लत छोड़कर अपना ध्यान, अध्ययन में लगाओगे जिस कार्य के लिए तुम इलाहाबाद गए हो वह पूरा करके पिताजी का नाम रोशन करोगे .शेष कुशल है माताजी व पिताजी का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है तुम्हारे पत्र की आशा में . .
तुम्हारा अग्रज
रजनीश कुमार
26 सेक्टर, भाटिया निवास,
शिमला,
दिनांक 05-01-2019.
प्रिय अंशु,
हम सब यंहा ठीक है, और आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे. तुम्हारा हॉस्टल की और कॉलेज की नई शुरुवात होने वाली है. तुम बड़े हो गए हो इसलिय इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हे समय के महत्व के बारे में बताना चाहता हूँ। समय हमारे जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होता है इसे कभी व्यर्थ नही जाने देना, अगर एक बार समय निकल गया कभी वापिस नहीं आएगा। अच्छे अंक प्राप्त करना और अपना समय अच्छे कामो को देना। यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो, समय का सदुपयोग करना सीखो। मेरी बातों को समझना को अम्ल करना। अपना ध्यान
रखना। और मोबाइल फोन में कम गेम खेलो यह तुम्हारी आंखों के लिए हानिकारक है
तुम्हारा भाई,
मुकेश.