प्रश्न-शिक्षा, चिकित्सा, रहन-सहन,यातायात व आवासीय स्थिति आदि बिंदुओं को आधार बनाकर तीस के दशक की ग्रामीण संस्कृति व आज की ग्रामीण संस्कृति के अंतर को सचित्र स्पष्ट करें तथा सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास के लिए चलाई जाने वाली प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करें। (शब्द सीमा 300 से 500 शब्दों)
Answers
Answered by
6
Explanation:
ye raha chaapna mat
Attachments:
Answered by
0
प्रश्न-शिक्षा, चिकित्सा, रहन-सहन,यातायात व आवासीय स्थिति आदि बिंदुओं को आधार बनाकर तीस के दशक की ग्रामीण संस्कृति व आज की ग्रामीण संस्कृति के अंतर को सचित्र स्पष्ट करें तथा सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास के लिए चलाई जाने वाली प्रमुख योजनाओं का उल्लेख निम्न प्रकार से किया गया है ।
तीस के दशक की ग्रामीण संस्कृति
- पुराने जमाने में गांव में सड़के कच्ची बनी हुई होती थी, घर भी घास फूंस के बने हुए होते थे। उस वक्त गांव में विद्यालय नहीं हुआ करते थे, कोई एक शिक्षक बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ाया करता था।
- लोग अंधविश्वास अधिक किया करते थे। किसी के बीमार होने पर घरेलू नुस्खे ही अपनाते थे, दवाई नहीं लेते थे। गांवों में बिजली नहीं हुआ करती थी, इसलिए टेलीविजन भी नहीं हुआ करता था। यातायात के साधनों के रूप में बैलगाड़ियां व साइकिल ही चलती थी।
- पहले गावों में लोग लड़कियों को शिक्षा नहीं दिलवाते थे। उनका मानना था कि लड़कियों को सिर्फ चूल्हा चौका संभालना होता है तो उन्हें शिक्षा क्यों दी जाए?
आज की ग्रामीण संस्कृति
- आजकल की ग्रामीण संस्कृति में अत्यधिक बदलाव अा चुका है। गावों में बिजली आ चुकी है, धीरे धीरे करते सभी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हो रही है, गावों में अब पेड़ के नीचे पढ़ाई नहीं होती, सब बच्चे पढ़ने के लिए पाठशाला जाते है, गावों में इंटरनेट नेटवर्क अा चुका है। मोबाइल फोन का उपयोग होने लगा है।
- यातायात के साधन शहरों की तरह विकसित हो रहे है।
- अब गांवों में भी लोग घरेलू नुस्खे न अपनाकर अंग्रेजी दवाइयों का प्रयोग करने लगे है, छोटे छोटे हस्पताल भी बन चुके है।
- आज गावों में भी लड़कियां लड़कों से अधिक डिग्रियां प्राप्त कर रही है।लोगों की विचारधारा बदल रही है।
#SPJ3
Similar questions
History,
17 days ago
India Languages,
1 month ago
India Languages,
1 month ago
English,
9 months ago
Math,
9 months ago