Hindi, asked by lakramahadeo752, 5 hours ago

प्रश्न-त्योहारों के हमारे जीवन में क्या महत्व
हैं |
Question-What is the importance of festivals in our life.प्राथमिक स्कूल



Please give the answer is correct way in Hindi.​

Answers

Answered by AshwiniYadav74
1

Answer:

त्योहारों के अवसर पर दान देने, सत्कर्म करने की जो परंपरा है, उससे सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने में मदद मिलती है । ये त्योहार मनुष्य के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं । इन त्योहारों से उसके जीवन की नीरसता समाप्त होती है तथा उसमें एक नवीनता व सरसता का संचार होता है ।

please mark me as the brainliest if this helps you (✿ ♡‿♡)

Answered by sahaj8055
0
त्योहार हमारे जीवन में ख़ास अहमियत रखते हैं:

• त्योहार हमें हमारी संस्कृति से परिचय करवाते हैं।

• त्योहार हमारे जीवन में हर्ष के क्षण ला देते हैं जो हमारे मानसिक स्वास्थ के लिए बहुत ज़रूरी हैं।

• त्योहार हमें हमारे परिजनो से मिलने का मौक़ा देता है जिससे हमारे सम्बंध उनसे और मज़बूत होते है।

• हर त्योहार हमें नई रिवाज से अवगत करवाता है।

• त्योहार हमारे अंदर एकता की भावना जगाता है।

Similar questions