Hindi, asked by aanya1303, 6 months ago

प्रश्न-दिए गए शब्दों के समासिक पद बनाकर फिर वाक्य में प्रयोग करके ८०-१०० शब्दों में
अनुच्छेद लिखिए।
चाय या कॉफी , छोटा या बड़ा , नाट्य के लिए शाला, अमीर या गरीब , प्रत्येक मास, बिना
जान पहचान , दही में डूबा बड़ा​

Answers

Answered by aish88888
1

Answer:

आज के इस युग में चाय या कॉफी जैसे पेय को छोटा- बड़ा कोई भी पी सकता है लेकिन इसका उन पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ता है यह उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इससे उनकी भूख मरती है नाट्यशाला में चाय या कॉफी का अधिक प्रयोग किया जाता है क्योंकि लोग मनोरंजन के साथ इन्हें पसंद करते हैं।यह ना ही ज्यादा महंगा होता है और ना ही ज्यादा सस्ता इसलिए इसे अमीर हो या गरीब कोई भी इसको ले सकता है हमें इसका प्रतिदिन सेवन नहीं करना चाहिए या में कई प्रकार से नुकसान पहुंचाता है। लेकिन लेकिन फिर भी लोग प्रतिदिन प्रति मास इसका करते हैं। किसी चाय या कॉफी के ढाबे पर व्यक्ति साथ में इसका सेवन करते हुए एक दूसरे से जान - पहचान भी बना लेते हैं। लोगों को इसके साथ दही में डूबा हुआ बड़ा भी काफी पसंद आता है।

Similar questions