Hindi, asked by ak19250000, 4 months ago

प्रश्न ८. दो मित्रों के बीच एक संवाद लिखिए जिसमें विद्यालय न खुलने के कारण अध्ययन में आई कठिनाई का उल्लेख हो। *

Answers

Answered by bhatiamona
1

दो मित्रों के बीच एक संवाद लिखिए जिसमें विद्यालय न खुलने के कारण अध्ययन में आई कठिनाई का उल्लेख हो। *

मित्र 1 : मोहन तुम्हें भी मेरी तरह विद्यालय न खुलने के कारण अध्ययन में कठिनाई आ रही है|

मित्र 2 : हाँ राम , मुझे भी बहुत कठिनाई आ रही है , मुझे कुछ भी अच्छे से समझ नहीं आ रहा|

मित्र 1 : हम पिछड़ते जा रहे है, मुझे अपनी आगे वाली कक्षा का बहुत डर लग रहा है|

मित्र 2 : ऑनलाइन कक्षा में भी सब बाते करते रहते है , कुछ भी समझ नहीं आता|

मित्र 1 : सही कह रहे हो, मुझे भी कुछ समझ नहीं आता|

मित्र 2 : ऑनलाइन में कक्षा में पूछो तो कहते है , तो बताने से मना कर देते है|

मित्र 1 : मेरे तो घर में इंटरनेट का नेटवर्क नहीं आता , मुझे बहुत मुश्किल होती है|

मित्र 2 :इंटरनेट का नेटवर्क वाली समस्या मुझे भी बहुत आती है , मैं कुछ विषय की कक्षा लगा नहीं पाता हूँ|

मित्र 1 : मेरे घर में तो आवाज ही बहुत कम सुनाई देती है|

मित्र 2 : पता नहीं , कब विद्यालय खुलेंगे , हम अच्छे से पढ़ाई करेंगे|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12717346

Film Jagat Ki Chinta karte hue do mitron ke bich samvad likhiye in Hindi​

Similar questions