Hindi, asked by amritpalsinghsandhu1, 9 months ago

प्रश्नावला
1.
भाषायी कौशल से आपका क्या अभिप्राय है? स्पष्ट करें। भाषा शिक्षण में
श्रवण कौशल शिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालें।​

Answers

Answered by sandeepsharma1005200
3

Answer:

भाषा कौशल एवं इसके प्रकार (हिंदी शिक्षा शास्त्र )

भाषा:- भाषा हमारे जीवन का अति महत्वपूर्ण अंग होती है। हर व्यक्ति को अपने विचार और भावों की अभिव्यक्ति के लिए एक माध्यम की आवश्यकता होती है और भाषा इसके लिए सबसे सार्थक माध्यम होता है। परन्तु अपने विचारों को सही से अभिव्यक्त करने हेतु कुछ कौशल होते हैं, जिनके सही इस्तेमाल से ही व्यक्ति अपने विचारों या भावों को सही अर्थ में सही रूप से किसी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

Similar questions