Math, asked by maahira17, 1 year ago

प्रश्नावली 14.2 का प्रश्न 2 देखिए। इसकी आनुभविक प्रायिकता क्या होगी कि इंजीनियर
(i) अपने कार्यस्थल से 7 km से कम दूरी पर रहती है?
(ii) अपने कार्यस्थल से 7 km या इससे अधिक दूरी पर रहती है?
(ii) अपने कार्यस्थल से \frac{1}{2}km या इससे कम दूरी पर रहती है?

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

इंजीनियरों की कुल संख्या , n(S) = 40

(i) अपने कार्यस्थल से 7 किलोमीटर से कम दूरी पर रहने वाले इंजीनियरों की संख्या , n(E1) = 9

∴ आनुभविक प्रायिकता कि इंजीनियर अपने कार्यस्थल से 7 किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं =  n(E1)/n(S) = 9/40

[प्रायिकता, P(E) = अभिप्रयोगों की संख्या जिसमें घटना घटी है/ अभिप्रयोगों की कुल संख्या]

(ii) अपने कार्यस्थल से 7 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर रहने वाले इंजीनियरों की संख्या , n(E2) = 40 - 9 = 31

∴ आनुभविक प्रायिकता कि इंजीनियर अपने कार्यस्थल से 7 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर रहते हैं =  n(E2)/n(S) = 31/40

(iii) अपने कार्यस्थल से ½ किलोमीटर या इससे कम दूरी पर रहने वाले इंजीनियरों की संख्या , n(E3) = 0

∴ आनुभविक प्रायिकता कि इंजीनियर अपने कार्यस्थल से ½ किलोमीटर या इससे कम दूरी पर रहते हैं  =  n(E3)/n(S) = 0/40 = 0

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सांख्यिकी के बारे में विद्यार्थियों का मत जानने के लिए 200 विद्यार्थियों का सर्वेक्षण किया गया। प्राप्त आंकड़ों को नीचे दी गई सारणी में लिख लिया गया है।

प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि यदृच्छया चुना गया विद्यार्थी

(i) सांख्यिकी पसंद करता है। (ii) सांख्यिकी पसंद नहीं करता है।

https://brainly.in/question/10476027

अध्याय 14 की सारणी 14.7 लीजिए।

(i) गणित की परीक्षा में एक विद्यार्थी द्वारा 20\% कम अंक प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।

(ii) एक विद्यार्थी द्वारा 60 या इससे अधिक अंक प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10475823

Similar questions