Math, asked by maahira17, 1 year ago

प्रश्नावली 14.2 के प्रश्न 5 में आपसे 30 दिनों तक एक नगर की प्रति वायु में सल्फर डाईऑक्साइड की भाग प्रति मिलियन में सांद्रता से संबधित एक बारंवारता बंटन सारणी बनाने के लिए कहा गया था। इस सारणी की सहायता से इनमें से किसी एक दिन अंतराल 0.12 - 0.16 में सल्फर डाईऑक्साइड के सांद्रण होने की की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

अब हम एक बारंबारता बंटन सारणी बनाएंगे :

अंतराल         बारंबारता

0.01 - 0.04 → 4

0.04 - 0.08 → 9

0.08 - 0.12 → 9

0.12 - 0.16 → 2

0.16 - 0.20 → 4

0.20 - 0.24 → 2

कुल               30

सल्फर डाइऑक्साइड को बनाने के लिए आंकड़ों हेतु दिनों की कुल संख्या , n(S) = 30

अंतराल (0.12 - 0.16) में सल्फर डाइऑक्साइड की बारंबारता ,n(E) = 2

∴ अभीष्ट प्रायिकता = n(E)/n(S) = 2/30 = 1/15

[प्रायिकता, P(E) = अभिप्रयोगों की संख्या जिसमें घटना घटी है/ अभिप्रयोगों की कुल संख्या]

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आटे की उन ग्यारह थैलियों में, जिन पर 5 kg अंकित है, वास्तव में आटे के निम्नलिखित भार (kg में) हैं:

\begin{center}\\4.97 & 5.05 & 5.08 & 5.03 & 5.00 & 5.06 & 5.08 & 4.98 & 5.04 & 5.07 & 5.00\end{center} यदृच्छया चुनी गई एक थैली में 5 kg से अधिक आटा होने की प्रायिकता क्या होगी?

https://brainly.in/question/10476636

क्रियाकलाप : आप अपनी कक्षा के विद्यार्थियों से एक 3 अंक वाली संख्या लिखने को कहिए। आप कक्षा से एक विद्यार्थी को यदृच्छया चुन लीजिए। इस बात की प्रायिकता क्या होगी कि उसके द्वारा लिखी गई संख्या 3 से भाज्य है? याद रखिए कि कोई संख्या 3 से भाज्य होती है, यदि उसके अंकों का योग 4 से भाज्य हो।

https://brainly.in/question/10476536

Attachments:
Similar questions