Hindi, asked by raipursidhu4, 5 months ago

प्रश्न11-संवाद लेखन- सुबह की सैर से संबंधित विषय पर दो व्यक्तियों (गुप्ता जी और शर्मा जी) के
बीच हुए संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखिए।।
(5)
TA* 209​

Answers

Answered by nilamkumari91229
3

Answer:

व्यक्तियों की बातचीत को ही संवाद कहा जाता है। परीक्षा में किसी विषय पर दो व्यक्तियों की बातचीत को संवाद के रूप में लिखने के लिए कहा जाता है। संवाद लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

संवाद संक्षिप्त, सरल एवं सारगर्भिक होना चाहिए।

संवादों की भाषा सरल, पात्रानुकूल होनी चाहिए।

संवादों में क्रमबद्धता का ध्यान रखना चाहिए अर्थात् एक पात्र का संवाद दूसरे संवाद से परस्पर जुड़ा होना चाहिए।

पात्रों के मनोभावों एवं मुद्राओं को कोष्ठकों में लिखना चाहिए।

संवादों में भावानुसार विराम-चिह्नों का प्रयोग करना चाहिए।

1. पिता और पुत्र के बीच संवाद

ओजस्व – पिता जी, मुझे अपने दोस्तों के साथ मॉल जाना है।

पिता – नहीं ओजस्व, तुम अपने दोस्तों के साथ रहकर घुमक्कड़ होते जा रहे हो। तुमने पढ़ना लिखना तो बिलकुल ही छोड़ दिया है।

ओजस्व – नहीं पिता जी, अब मैं पढ़ेगा, वायदा करता हूँ।

पिता – बेटे, ऐसे वायदे तो रोज करते हो।

ओजस्व – पर इस बार मैं पक्का वायदा करता हूँ कि आपको 80% से ऊपर अंक लाकर दिखलाऊँगा।

पिता – और अगर नहीं लाए तो ……….

ओजस्व – फिर आप जैसा कहेंगे, मैं वैसा ही करूंगा।

पिता – ठीक है। तुम्हें यह आखिरी अवसर देता हूँ।

Explanation:

please mark me as BRAINLIAST

Answered by ganeshpurohit9165
2

Answer:

i hope my answers help you

Attachments:
Similar questions