Geography, asked by chandrashekarpoojary, 3 months ago

प्रश्न14. ऑनलाइन कक्षाओं के लिए आपने एक मोबाइल की ऑनलाइन बुकिंग कराई थी, किन्तु वह 1x5=5
मोबाइल अभी तक आपके पते पर नहीं पहुँचा | इस सन्दर्भ में शिकायत दर्ज कराने के लिए
ऑनलाइन कम्पनी के प्रबंधक को एक पत्र लिखिए ।
अथवा
आपके घर के पास भवन निर्माण सामग्री खुले में पड़ी है जिससे धूल-मिटटी उड़ती रहती है
और प्रदूषण फैलता है। अपने क्षेत्र के नगर-निगम अधिकारी को इस समस्या का समाधान
करने के लिए एक पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by raotripti10gmailcom
3

Explanation:

सेवा में,

अधिकारी नगर निगम

महोदय,

मैं आपका ध्यान मेरे घर के पास बन रहे भवन के पास ले जाना चाहती हूं । भवन निर्माण की उपयुक्त सामग्री खुले में पड़ी है और काम भी बन्द है , सामग्री खुले होने के कारण धूल मिट्टी उड़ती है जिससे हमारा वातावरण दूषित हो गया है।

अतः आपसे निवेदन है कि इस काम जल्द से जल्द खत्म करवाईए या सामग्री ढकने की व्यवस्था कीजिए।

आशा है आप हमारे बात पर गौर करेंगे ।

भवदीय

अपना नाम स्थान

I hope I help you

Similar questions