प्रश्न2- निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिजिए।
(10)
तुम समझौता नहीं कर सके। क्या तुम्हारी भी वही कमजोरी थी, जो होरी को ले डूबी, वहीं नमधरमवाली कमजोरी? नेम
धरम उसकी भी जजीर थी। मगर तुम जिस तरह मुस्करा रहे हो उससे लगता है। कि शायद 'नेम धरम तुम्हारा बन्धन नही
था, तुम्हारी मुक्ति थी। तुम्हारी यह पाँव की अंगुली मुझे संकेत करती सी लगती है, जिसे तुम घृणित समझते हो, उसकी
तरफ हाथ की नहीं, पॉव की अंगुली से इशारा करते हो? तुम की उसकी तरफ इशारा कर रहे हो, जिसे ठोकर मारते-
मारते तुमने जूता फाड़ लिया।
1. "नेम- धरम"तुम्हारा बंधन नही था, तुम्हारी मुक्ति थी।
2- पाँट की अंगुली का इशारा किसकी ओर था?
3- होरी कौन था, उसकी कमजोरी क्या थी?
4- प्रेमचन्द का जूता फटने का क्या कारण रहा होगा?
5- प्रेमचन्द द्वारा समझौता न करने का क्या कारण था?
प्रश्न3- निम्नलिखित कव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
खा खाकर कुछ पाएगा नही,
न खाकर बनेगा अहंकारी
सम खात भी होगा समभावी,
(10)
खुलेगी सांकल बद द्वार की।
1. 'खा-खाकर कुछ क्यो नही प्राप्त होता?
2. 'खुलेगी सॉकल बंद द्वार की का अर्थ स्पष्ट कीजिए?
3. समभावी कौन हो सकता है?
Answers
Answered by
1
Answer:
Jack ouzo is zoo ox FL of CO2 oxgo if
Similar questions